*अवैध सब्जी मंडी लगाने को लगाए फर्जी अभिलेख*


बहराइच। तमाचपुर में लग रही अवैध सब्जी मंडी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। एक कंपनी की निदेशक ने तीन लोगों पर फर्जी अभिलेख हाईकोर्ट में लगाने की तहरीर दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। यहां से अवैध मंडी को हटाए जाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई भी की है।
रामगांव थाना अंतर्गत तमाचपुर और उसके आसपास के नाजिरपुरा से सटे इलाकों में अवैध सब्जी मंडी का संचालन अरसे से हो रहा है। मंडी हटवाए जाने का आदेश उच्च न्यायालय ने भी जारी कर रखा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कई बार फोर्स के साथ पहुंचकर मंडी को हटवाया है। मगर फिर से मंडी का संचालन शुरू हो जाता है। मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी रुही परवीन पत्नी मोइनुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह ग्रेस स्टार एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने