मनपसंद जिलों में तैनाती चाह रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की उम्मीदों को झटका लगा है. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर मानक बदल दिया है. नए मानक के मुताबिक, अब पुरुष शिक्षक पांच साल, महिला शिक्षक दो साल की तैनाती पूरी होने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं.
बताते चलें कि वाराणसी में सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था. इनमें कुछ स्क्रीनिंग के दौरान छंट गए. हालांकि उन्हें प्रत्यावेदन देने का मौका दिया गया था. अन्य लोग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब सोमवार को ही पता चलेगा कि नए मानक के अनुसार कितने शिक्षक अंतरजनपदीय स्थानांतरण के योग्य हैं. आवेदन करने वालों में अधिकतर महिलाएं है. उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ आदि शहरों में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर रखा है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know