कृषि मंत्री ने नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन, कृषि यंत्रीकरण, परंपरागत कृषि विकास योजना, खेत तालाब आदि योजनाओं के आय-व्यय की समीक्षा की

योजनान्तर्गत स्वीकृत धनराशि का उपभोग सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
-श्री सूर्य प्रताप शाही
लखनऊः  19 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कृषि भवन में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन, कृषि यंत्रीकरण, परंपरागत कृषि विकास योजना, खेत तालाब आदि योजनाओं के आय-व्यय की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के लिये स्वीकृत धनराशि का उपभोग सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं की जो धनराशि 2020-21 में प्राप्त हुई है, का उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित कर दिया जाए, ताकि अगले वर्ष भारत सरकार से ज्यादा से ज्यादा धनराशि प्राप्त हो सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 दिसंबर को चै0 चरण सिंह जी के जन्मदिवस को लखनऊ में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी विधान भवन के सामने चैधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात कुछ कृषक उत्पादक संगठन और किसान समितियों को कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी भी देंगे।
श्री शाही ने बताया कि किसान सम्मान दिवस के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रगतिशील किसानों एवं खाद्य उत्पादन, सब्जी उत्पादन, महिला कृषक, दुग्ध उत्पादन में अग्रणी किसानों को सम्मनित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत आज कृषि निदेशालय में राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत जी के साथ कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर तैयारियों का भी जायजा लिया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, विशेष सचिव श्री बृजराज यादव एवं कृषि निदेशक श्री ए0पी0 श्रीवास्तव सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने