उतरौला(बलरामपुर)
धार्मिक महत्व वाले दुखहरण नाथ पोखरे में घरों से निकलने वाला गंदा जल एकत्र हो रहा है। नाली के चोक होने व पुल की सफाई न होने से यह समस्या आई है। पोखरे के बीचोबीच भगवान शिव का मंदिर स्थापित है। 
इसी पोखरे में लोग स्नान भी करते हैं लेकिन गंदे जल के प्रवाह के कारण पूरा पानी प्रदूषित हो गया है। पोखरे की मछलियां भी प्रदूषण के कारण मर रहीं हैं। सभासद कलावती देवी ने बताया कि सफाई के लिए कई बार ईओ व प्रशासक को प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 ईओ अवधेश वर्मा का कहना है कि पुल के दक्षिण तरफ सफाई कराने के टीम लगाई गई है। जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने