उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर कल एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2020
 
 
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर कल यहां इंदिरा भवन स्थित संस्थान के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में ‘‘उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा कृत कार्यो का भाषाई विकास में योगदान‘‘ विषय पर की चर्चा की जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 राजनारायण शुक्ल द्वारा की जाएगी तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित भी उपस्थित होंगे।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के निदेशक, हरिबख्श सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन एक कार्य स्वायत्तशासी संस्था है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय संविधान में उल्लिखित विविध भारतीय भाषाओं के प्रचार प्रसार एवं संवर्धन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का गठन 24 दिसंबर 1994 को किया गया था। उन्होंने बताया कि आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरिशंकर मिश्रा, विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाराबंकी तथा डॉ बलजीत श्रीवास्तव, सहायक आचार्य, हिंदी विभाग लखनऊ भी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने