रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम से जुड़कर बहराइच के किसान हो रहे हैं सशक्त
*संवाददाता रूप नरायण यादव घाघरा घाट जिला बहराइच*
सुरेश मौर्य जो कि महसी तहसील के कटाहा ग्राम के निवासी हैं उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में 13 अगस्त 2020 को प्रतिभाग कर अपनी धान की फसल में झुलसा रोग के बारे में निदान चाहा था जिसे कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के कृषि विशेषज्ञ श्री प्रवीण बरनवाल द्वारा समाधान बताया गया था जिसको समय रहते प्रयोग कर उन्होंने अपनी फसल को झुलसा रोग से बचाने में सफल हो सके जिसके फलस्वरूप इस वर्ष उनकी धान की फसल जो कि 1 एकड़ में उन्होंने वही थी उसका रिकॉर्ड 20 कुंटल उत्पादन हुआ जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 12 कुंटल अधिक था 10 कुंटल धान को बेचकर उन्हें ₹11500 का लाभ प्राप्त हुआ। रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ-साथ सुरेश मौर्य रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित किसान संदेश कार्यक्रम और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800419 8800 पर भी समय-समय पर कृषि एवं पशुपालन से संबंधित सलाह लेते रहते हैं इस प्रकार रिलायंस फाउंडेशन के प्रगतिशील कार्यक्रम की बदौलत किसान सशक्त बन रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know