NCR News:सांसद मीनाक्षी लेखी ने कस्तूरबा नगर में विधायक दफ्तर के बाहर केजरीवाल सरकार के नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कहा कि हम यहां कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं दिल्ली के तीनों महापौर लगातार छह दिनों से मुख्यमंत्री आवास के बाहर निगम के बकाया 13000 करोड रुपए की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए महापौर व पार्षदों ने थाली बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम का बकाया फंड नहीं दे दिया जाएगा, तब तक तीनों महापौर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे। इसके साथ ही सोमवार से तीनों महापौर अपना कार्यालय मुख्यमंत्री आवास के बाहर से चलाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know