गोंडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने सोमवार को वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्व. सत्येदव सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की एवं उनके परिवारीजनों से भेंटकर अपनी ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सान्त्वना दी।

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्व. सत्येदव सिंह के आकस्मिक निधन को विचाराधारा, संगठन और प्रदेश की अपूर्णनीय क्षति बताया। उन्होंने अपने उद्धृत करते हुए कहा कि स्व.सत्यदेव सिंह ने जीवन पर्यन्त मूल्यों, आदर्शो और एक विचार धारा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता से संसद तक उनकी पूरी जीवन यात्रा रचनात्मकता की जीवन कथा रही। उन्होंने उनकी धर्मपत्नी स्व.सरोज रानी सिंह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विचारधारा को उनके साथ मिलकर आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है।
मा. मुख्यमंत्री जी ने दोनों दिवगंत आत्माओं को अपनी ओर से श्रद्धान्जलि अर्पित की तथा कहा कि मां पाटेश्वरी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
इस अवसर पर राज्यपाल जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सहकारिता मुकुट विहारी वर्मा, मंत्री स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह, सिंचाई मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह, सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सूर्य नरायण तिवारी, अवध प्रान्त अध्यक्ष शेष नरायन मिश्रा, विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, स्व.सांसद के पुत्र वैभव सिंह, मीडिया प्रभारी विष्णु शुक्ला, शारदाकान्त पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मा. मुख्यमंत्री जी ने उक्त कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय सर्किट हाउस में देवीपाटन मण्डल के मा.सांसद लोक सभा/राज्य सभा, मा. सदस्य विधानसभा व विधान परिषद तथा जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्रीगण के साथ बैठक भी की।

आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने