जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 निर्मला एस मौर्या ने आज नगर के प्रेमराजपुर मोहल्ले में स्थित वृध्दाश्रम पहुंचकर वहां पर रहे है बुजुर्गो से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप लोग भले ही यहां किन्ही परिस्थितियों में रह रहे है, आप लोग अपने आपको अकेला न समझे आप लोगो के साथ पूरा विश्वविद्यालय परिवार है। मैं आज पहली नही आयी हूं मै यहां बार बार आती रहूंगी । 

राज्यपाल उत्तर प्रदेश व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के दिशानिर्देश पर मंगलवार को कुलपति प्रो0 निर्मला एस मौर्या नगर पे्रमराजपुर मोहल्ले में स्थित वृध्दाश्रम पहुंचकर वहां रहे पचास बुजुर्गो को अपने निजी खर्च से कम्बल,फल और मास्क बाटी। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि मुझे पूर्वाचंल विश्वविद्यालय का चार्ज लिए आज 4 महीने 12 दिन हो गया है। इतने दिनों के कार्यकाल में मुझे विश्वविद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग मिला साथ ही यहां के जनता और पत्रकारो का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। मै विश्वविद्यालय का काम करने के बाद मुझे समाजिक कार्य करना बहुत ही अच्छा लगता है। दो पूर्व मैं देवकली गांव गयी थी वहां बहुत अच्छा लगा। वहां महिलाएं बच्चे मिले जिसे देखकर मेरा मन प्रसन्न हो गया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी के एस तोमर, कार्यक्रम समन्वयक मिशन शक्ति डॉ जान्हवी श्रीवास्तव , एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव,शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ विजय सिंह ,मनोज श्रीवास्तव ,सत्यम,आदि उपस्थित थे आभार ज्ञापन डी पी ओ चंदन ने किया।

* ब्यूरो चीफ -- अमित कुमार श्रीवास्तव
         जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने