इमिलियाचट्टी। अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव प्राथमिक विद्यालय के पश्चिम ओर अहरौरा जमुई रोड किनारे मड़हा लगाकर पीर मोहम्मद रहता था। बुधवार की रात संदिग्ध हाल में मड़हे में आग लग गई। मड़हे में आग देख अधेड़ ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मड़हे से धुआं उठता देख आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने बाल्टी व डिब्बे से पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। संयोग रहा कि पीर मोहम्मद बाल-बाल बच गया। पीर मोहम्मद ने बताया कि रात में वह खाना खाने के बाद अपनी झोपड़ी में सोने चले गया। परिवार के सदस्य बगल मकान में सोए थे। रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। झोपड़ी में रखा लगभग 8 कुंतल धान एक डीजल इंजन पंप सेट एवं खाने पीने का सामान सहित बिस्तर चारपाई सब जलकर राख हो गया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल बाबूलाल भी पहुंच गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know