भाजपा अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक
बलरामपुर । भाजपा अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर ब्लॉक संयोजकों के साथ बैठक की । बैठक से पूर्व क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पंचायत चुनाव के जिला संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला सह- संयोजक रामकरन मिश्रा, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह का कार्यालय आगमन पर बुके, अंगवस्त्र व समृति चिंह देकर स्वागत किया गया । बैठक से पूर्व पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने ब्लाक संयोजकों से आगामी पंचायत चुनाव के तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाँवों के विकास को लेकर अनेक योजनायें चलाई जा रही है जिसका फायदा जन-जन को मिला है । 
ग्राम पंचायतों के समुचित विकास के लिए आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से आप सभी  तैयारी करे व पंचायत चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक सीटों व विजयी बनायें । क्षेत्रीय महामंत्री ने सभी ब्लॉक संयोजको से ब्लॉकवार आयोजित किये गये पंचायत सम्मेलनों व सभी ब्लॉको के बारे में जानकारी ली  । बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री का स्वागत करते हुए पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाने का संकल्प लिया ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने क्षेत्रीय महामंत्री का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ब्लॉक संयोजको के प्रति आभार प्रकट किया । बैठक का संचालन वरिष्ठ जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने किया । 
 इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह, सह-संयोजक रामकरन मिश्रा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,  वरूण सिंह, वंदना पासवान, विष्णु देव गुप्ता, ब्लाक संयोजक प्रदेश परिषद सदस्य जगदम्बा सोनकर, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, बृजेन्द्र तिवारी व मनोज श्रीवास्तव, पार्टी के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ सभासद  हरिश्चन्द्र गोयल, सह- मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, आई टी विभाग के अंशुमाली, आलोक रंजन व अंशुमान शुक्ला, मनीष उपस्थित रहे ।

आनन्द मिश्रा
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने