औरैया में आवक अधिक होने के बाबजूद भी महँगा इसके विपरीत किसानों का आलू सस्ते दामों मे खरीद रहे व्यापारी।
औरैया // औरैया जिले में आलू की माँग बहुत ज्यादा रहती है और यहाँ आलू की अधिक पैदावार अच्छी पैदावार भी होती है जिन किसानों का आलू तैयार है व्यापारी उनको सस्ते दाम में खरीदकर उसे बाजार में महँगे दामों में बेच रहे हैं और किसानों से औने पौने दामों में खरीद रहे हैं किसान एक्ट लागू होने के बाबजूद भी किसानों का हाल बुरा है उनको उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है किसानों में सस्ते दामों के प्रति गहरी नाराजगी है किसानों का कहना है कि हमें भी उचित दाम दे व्यापारी उनका ये भी कहना है कि पैदा हम करें और माल बिचौलिए खाएं ये कहाँ से न्याय संगत है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know