Varanasi News:बीएचयू वैदिक विज्ञान केंद्र में सर्टिफिकेट कोर्स की छात्रा नेहा सिंह ने दशोपनिषद पर पहला डिजिटल एल्बम तैयार किया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर जीवीएनआर एसएसवर प्रसाद ने नेहा सिंह के हाथों से बने चित्र कलाओं से युक्त दशोपनिषद के डिजिटल एल्बम को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की संस्तुति दी थी। उसके बाद कई विद्वानों ने भी इस एल्बम को सराहा था। इसे इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज भी किया गया है। नेहा वेद और उपनिषद और भगवद् गीता पर लगातार काम कर रहीं हैं। इससे पहले भी 16 लाख मोतियों से भारत का नक्शा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया और 449 फीट कपड़े पर 38417 डॉट डॉट कर उंगलियों के निशान से हनुमान चालीसा लिखने का रिकॉर्ड भी नेहा के नाम दर्ज है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने