दो से ज्यादा एकड़ भूमि फिर भी बना है राशन कार्ड

 ₹2 किलो की गेहूं वह ₹3 किलो चावल का ले रहे लाभ

उतरौला(बलरामपुर) दो से ज्यादा एकड़ जमीन ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल यहां तक कहे कि सरकारी नौकरी फिर भी बना है राशन कार्ड जो गरीबों को मिलना चाहिए राशन वह अमीर जादो को मिल रहा है।  इसे विभागीय लापरवाही कहें या मिलीभगत मगर जो राशन वाकई गरीबों को मिलना चाहिए वह अधिकतर बड़े लोगों को ही मिलता नजर आ रहा है । बताते चलें कि जो वाकई गरीब तबके के लोग हैं उनका या तो राशन कार्ड बना ही नहीं है और अगर बना भी है तो उनके आपूर्ति के मुताबिक नहीं बना है आए दिन गरीबों के नाम लिस्ट से गायब होते दिखाई दे रहे हैं और बड़ों के यूनिट बढ़ते चले जा रहे हैं गरीबों को मिलने वाला राशन राम भरोसे मात्र है समय रहते शासन अगर इसकी जांच कराएं तो लगभग 30% कार्डधारक डिलीट होने की कैटेगरी में आ जाएंगे और गरीबों को मिलने वाला राशन का लाभ केवल गरीबों को ही मिल सकेगा। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने