त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे निर्विरोध को मिलेगी 10 लाख का प्रोत्साहन राशि


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रोत्साहन राशि घोषित होने से लोगों मे कौतूहल बना हुआ । पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुनी गयी पंचायतों को दस लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
साथ ही  इसके  जिला पंचायत मे सदस्य क़े रूप मे निर्विरोध चुने जाने पर सरकार 15 लाख की धनराशि देगी । वहीं निर्विरोध चुनी पंचायत समिति को पांच लाख दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए यह प्रोत्साहन धनराशि देती है।
 पंचायती राज सचिव क़े अनुसार प्रदेश के सभी उपायुक्तों को इस बाबत पत्र भी जारी कर दिये गए हैं। पत्र क़े माध्यम से  पंचायतों, जिला परिषद और पंचायत समिति के निर्विरोध चुने जाने पर सरकार यह  पुरस्कार राशि संबंधित क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रदान करेगी।
विभाग के अनुसार प्रदेश सरकार क़े इस योजना का लाभ अभी तक किसी भी जिला परिषद और पंचायत समिति को नही मिल सका हैै । इस रोचक प्रोत्साहन राशि क़े घोषित होने से जहां आपसी वैमनस्य कम हो सकता हैै वही प्रत्याशियों क़े आपसी भाईचारे से गाँव क्षेत्र का विकास आसानी से हो सकता हैै ।  
उत्तर प्रदेश मे मार्च क़े भीतर ही पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा चुनाव कराए जाने हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं । अब देखना यह हैै कि इस बार क़े चुनाव मे कितनी पंचायतें , जिला परिषद और पंचायत समितियाँ निर्विरोध चुनकर आती हैं और कितनो को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सकता हैै । 



उमेश चन्द्र तिवारी 
हिन्दी संवाद न्यूज़
 यू पी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने