गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। आज भारत बंद को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहा। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने अपने दलबल के साथ लगातार नगर  में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। प्रशासन की सतर्कता से पूरे जिले में कहीं भी यातायात व्यवस्था बाधित नही हुई। यातायात आम दिनों की तरह सामान्य रूप से चालू था। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के अलावां अन्य बाजारों में भी सभी मंडियां रोजाना की तरह खुलीं तथा लोगों ने अपनी आवश्कता के हिसाब से  खरीद-फरोख्त किया। जनपद मुख्यालय पर स्थित नवीन सब्जी मंडी में आम दिनों की तरह मंगलवार को भी चहल-पहल थी। यहां हमेशा की तरह दुकानें खुली रहीं जहां आम लोगों ने अपनी आवश्यकता के हिसाब से सामान क्रय किये। 
    बताते चले कि साप्ताहिक बन्दी होने के कारण जिला मुख्यालय पर कुछ दुकानें तो बन्द थी लेकिन आमतौर पर दुकानें खुली देखी गई। जनपद में बन्द को देखते हुए चौराहों व अन्य स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं जिनको बाद में प्रशासन ने छोड़ दिया लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने