शेरवां। सीडीओ ने बृहस्पतिवार को जमालपुर विकास खंड में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाकर ही कार्य कराने पर जोर दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह सबसे पहले जमालपुर विकास खंड के भोंकरौध गांव पहुंचे। जहां मनरेगा योजना के तहत बबलू उर्फ राधेश्याम के खेत में तालाब की खोदाई चल रही थी। सीडीओ ने पाया कि भारी संख्या में श्रमिक आसपास ही एकत्रित होकर कार्य कर रहे थे। उन्होंने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाकर काम करने को कहा। कार्यस्थल पर उन्होंने मस्टररोल से मजदूरों का मिलान किया। मौके पर कुल 111 श्रमिक काम करते पाए गए। इसी तरह उन्होंने गोरखी गांव में मनरेगा से रामजी साव के खेत से हेमंत के खेत तक भोंकानाला के तटबंध मरम्मत कार्य को देखा। मौके पर 46 श्रमिक काम करते पाए गए। सीडीओ ने सचिव व ग्राम प्रधान से श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। सीडीओ मस्टर रोल से मजदूरों की हाजिरी का मिलान कर श्रमिकों से नाम भी पूछे। तथा भुगतान आदि के बारे में जानकारी ली। मिल्की गांव स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय का भी मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। पशुओं की संख्या के बारे में पूछताछ कर गोशाला की स्वयं की आय बढ़ाने के लिए उन्होंने तालाब में मछली पालन किए जाने को निर्देशित किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश पांडेय, रोहित सिंह, ग्राम प्रधान रामप्यारे मौर्य, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने