लखनऊः 14 दिसम्बर, 2020
नमामि गंगे परियोजना के तहत वन विभाग द्वारा गंगा नदी में हाइब्रिड पर्यटन को विकसित किया जायेगा। इसके लिए ईको पर्यटन की दृष्टि से सम्भावित वन प्रभागों/स्थलों को सूचीबद्ध करने की कार्यवाही प्रगति पर है।
नमामि गंगे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाप्रबन्धक, ईको-पर्यटन बोर्ड, उ0प्र0 द्वारा गंगा के किनारे स्थित बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, बलिया एवं वाराणसी जनपदों/वन प्रभागों में ईको टूरिज्म विकसित करने हेतु सम्भावनाओं पर प्रस्ताव तैयार करवाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा 27 जनपदों (मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, शाहजहांपुर, भदोही, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, बलिया, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, कासगंज, काशी, अलीगढ़ तथा बिजनौर) में गंगा के दोनों तटों के 10 किमी0 दूरी तक 100 पौधशालाएं स्थापित हैं, जिसमें कुल लगभग 136.53 लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know