थाना बेला में आगन्तुक रजिस्टर न देख भड़की की पुलिस अधीक्षक।
औरैया // अचानक एसपी अपर्णा गौतम के बेला थाने में पहुंचने से पूरा स्टाफ हडबडा गया इसके तुरंत बाद वहाँ के स्टाफ ने तुरंत वर्दी टोपी संभाली थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने एसपी को गारद सलामी दी एसपी अपर्णा गौतम ने महिला हेल्प डेस्क के लिए एक अलग कक्ष बनाए जाने का निर्देश दिया थाने में आगंतुक रजिस्टर न देख उनका पारा चढ़ गया और नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई इसके बाद मेस का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए हाल में ही हुई चोरी व लूट की घटनाओं को तत्काल राजफाश के निर्देश दिए।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know