*बहराइच बलहा ब्लॉक बढ़ैय्या कलां*
*आखिर कब होगी ग्राम प्रधान और सचिव पर एफआईआर दर्ज*
*कागजों पर चल रही प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना*
*स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर हुई लूट नहीं हुआ कोई विकास*
*प्रधान और सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन को दिखाया ठेंगा*
*ग्राम प्रधान और सचिव योगी सरकार की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां*
ग्राम प्रधान को अधिकारियों के प्रति नहीं है कोई डर
अधूरे पड़े शौचालय का नहीं हो पा रहा है निर्माण
आखिर कब होगी ग्राम प्रधान और सचिव पर एफ आई आर दर्ज
कार्रवाई ना होने से उच्च अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका
नारी शक्ति की प्रतीक महिलाओं को नहीं मिल सका अभी तक शौचालय
मामला ग्राम पंचायत बढ़ैय्या कलां के कोडरी का है जहां एक वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा बनाये गए शौचालय अधूरे पड़े हैं।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know