*कोरोना से एक की मौत, चार पॉजिटिव मिले*


बलरामपुर। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जहां चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 31 हो गई है।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पहलवारा निवासी विश्वनाथ श्रीवास्तव (75) की 24 नवंबर को कोरोना जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसी दिन उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल के कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
26 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया था। इलाज के दौरान बीती रात विश्वनाथ श्रीवास्तव की मौत हो गई। वहीं, जिले में मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में कुल चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में एसएसबी का एक जवान भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त धीरजडीह बलरामपुर, पूरबटोला बलरामपुर तथा बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को चार कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। स्वस्थ होने वाले इन मरीजों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहने का निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है। जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या अब 1941 हो गई है। 1832 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस अब 78 हैं।


बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने