अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खिलाफ खुला मोर्चा। राम मंदिर मामले के पक्षकार रहे महंत धर्मदास व रामविलास दास वेदांती ने खोला मोर्चा। ट्रस्ट में महंत धर्मदास व वेदांती का नाम ना होने के कारण नाराज हैं दोनों संत।हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास का बयान। राम मंदिर के नाम पर ट्रस्ट में हो रही बंदरबांट। सारी संपत्ति व आने वाला दान सब रामलला का। सबके मालिक राम लला।सभी ट्रस्टी व शामिल संत महंत सब केवल सेवक। कोई मालिक नहीं।महंत धर्मदास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को बताया धूर्त व पापी।राम मंदिर निर्माण में चंपत राय बनेंगे रोड़ा।चंपत राय अयोध्या के साधुओं को देते हैं गाली। चंपत राय का अयोध्या में नहीं होना चाहिए दर्शन। जिस दिन मुझे चंपत राय का हुआ दर्शन उसी दिन करेंगे गंगा स्नान अगर ऐसे पापी की हुए दर्शन। अयोध्या से चंपत राय एंड कंपनी को खदेड़ना होगा-महंत धर्मदास रामविलास दास वेदांती का बयान।रामजन्मभूमि आंदोलन में निर्वाणी अनी अखाड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका। ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को नहीं मिली जगह।ट्रस्ट में शामिल हो निर्वाणी अनी अखाड़ा। पूर्व में राम जन्मभूमि न्यास में अशोक सिंघल के कहने पर मुझे न्यास में रखा गया था। अशोक सिंघल ने ही कहा था निर्वाणी अनी अखाड़ा के नाम पर वेदांती का नाम हुआ था नामित। नए बने हुए ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को नहीं किया गया शामिल। ट्रस्ट में हनुमानगढ़ी को नहीं मिला प्रतिनिधित्व।राम चबूतरा पर राम लला की पूजा करने वाले बाबा अभिराम दास की आज मनाई जा रही है 39वीं पुण्यतिथि।बेनीगंज हनुमान मंदिर पर हुआ भंडारा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know