अंबेडकर नगर
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन व संतोष कुमार क्षेत्राधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना हंसवर पुलिस को बैंक से पैसा निकालने वालों के साथ चोरी से बैग काटकर पैसा चुराने वालो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 18.12.20 को श्री त्रिभुवन पुत्र मनोबध नि0 ग्राम औझीपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर यूनियन बैंक कटोखर से अपनी पत्नी के साथ 50 हजार रुपए निकाल कर, गिनकर अपने झोले मे रखा। जब उनकी पत्नी बैंक में पुनः अपना बैलेन्स चेक कराने हेतु अन्दर गयी थी और त्रिभुवन उपरोक्त बैंक गेट पर झोला लेकर खड़े थे तभी इन छः अपराधियों द्वारा उनका बैग ब्लेड से काट कर पैसा निकाल लिया गया था और चोर भागने मे सफल हुए थे। बैंक के सीसीटीवी में घटना रिकार्ड हुई थी जिसके सम्बन्ध में त्रिभुवन उपरोक्त द्वारा थाना हंसवर पर मु0अ0सं0- 221/2020 धारा- 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 21.12.2020 को चेकिंग के दौरान हंसवर पुलिस द्वारा लखनपुर चैराहे पर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अन्य चार घटनाओं को कारित करने की बात स्वीकार की गयी है। हंसवर पुलिस द्वारा कुल 05  घटनाओं का अनावरण करते हुए अभियुक्तगणों से 55 हजार 300 रुपया नगद व एक तमन्चा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू व एक मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता पाई ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने