लखनऊ में कोरोना संक्रमण घटाने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही हो
- अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

लखनऊ में कोरोना नियंत्रण के लिए सम्पन्न हुई उच्च अधिकारियों की कोविड-19 मैनेजमेंट बैठक

लखनऊ: 28 दिसम्बर, 2020

प्रदेश के ग्राम विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज यहां लालबाग स्थित कोविड कमाण्ड सेन्टर में जनपद लखनऊ में कोरोना संक्रमण घटाने के लिए सहयोगी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमित संवेदनशील मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के कार्य में तेजी लायी जाये। होम आइसोलेशन में रहे मरीजों को आइसोलेशन नियमों का गम्भीरता से पालन सुनिश्चित कराया जाये, जिससे वे संक्रमण के प्रसार का कारण न बने।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के कई जनपदों में इस संक्रमण का स्तर निम्न हो चुका है, लखनऊ में भी इसका प्रतिशत उतनी तेजी से गिरना चाहिए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क तथा सैनेटाइजेशन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार ने बैठक में कहा कि संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराना आवश्यक है। उन्होंने कन्टेन्मेंट जोन और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यालयों में मास्क का उपयोग आवश्यक कराने हेतु नोटिस जारी कराने को कहा।
सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुश्री वी.हेकाली झिमोमी ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने, अनावश्यक भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कहा कि तुलनात्मक रूप से लखनऊ में अन्य जनपदों से आवागमन अधिक है तथा छोटे जनपदों के बहुत से संक्रमित मरीज भी लखनऊ में चिकित्सा ले रहे है, इसलिए लखनऊ का प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बैठक में संक्रमित मरीजों द्वारा अस्पताल में भर्ती होने से मना कर देने के गम्भीर विषय पर भी चर्चा की। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लखनऊ में बड़े स्तर पर की जा सैम्पलिंग तथा जिला स्तर पर नियंत्रण के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।
बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा भी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपायों के साथ नियमों के अनुपालन हेतु सख्ती से कार्यवाही की आवश्यकता का समर्थन किया गया। अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा आलोक कुमार, सचिव चिकितसा वी.हेकाली झिमोमी, महानिदेशक चिकित्सा डाॅ. (मेजर) डी एस नेगी, पुलिस कमिश्नर लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ, अपर नगर आयुक्त लखनऊ, प्रतिनिधि डब्ल्यू एच.ओ. एवं यूनीसेफ सहित चिकित्सा एवं पुलिस तथा अन्य सहयोगी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थि थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने