उतरौला
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को सपा के पूर्व विधायक जगराम पासवान के नेतृत्व में होने वाले मार्च पर पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने के कारण रोक लगा दी थी। श्रीदत्तगंज के कांदभारी तिराहे पर सपा जिलाध्यक्ष रामनिवास मौर्य, पूर्व विधायक मसहूद खां समेत अन्य नेताओं ने जनसभा कर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सदर एसडीएम नागेंद्र राम को सौंपा। प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम को देखते हुए बलरामपुर व उतरौला की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी, अग्निशमन दस्ता समेत पूरा महकमा लगातार सक्रिय रहा। 
इससे पूर्व जगराम पासवान को बाबागंज गोंडा स्थित आवास से एसडीएम एके गौड़, सीओ राधारमण सिंह अपनी निगरानी में लेकर श्रीदत्तगंज के कांदभारी पहुंचे। 
महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कृषि कानून वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, धान क्रय केंद्रों पर सुचारु रूप से खरीद कराने, बकाया गन्ने का मूल्य दिलाने, मंडियों का स्वरूप यथावत रखने, पराली जलाने के आरोप में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है। नफीस मेकरानी, राजेश्वर मिश्र, महेश यादव, विजय कुमार यादव, अबरार अहमद, रामकुमार यादव, अतीक खां, मुहम्मद उमर समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने