(बहराइच) आज कैसरगंज विधानसभा मे लगातार पांचवे दिन कैसरगंज विधानसभा के ग्राम रुकनापुर कुण्डासर मे पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में में किसान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए किसान जागरण यात्रा रूकनापुर से कुण्डासर तक निकाली गई। और पूर्व विधायक राम तेज यादव और सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रक्टर पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।
राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार महोदय कैसरगंज को दिया गया।
पूर्व विधायक राम तेज यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की रुकनापुर में पुलिया टूट गई हो गई है और सडक़ पूरी तारीके से जरजर हो गयी है और पूरे गांव मे पानी भरा हुआ है जिससे जनजीवन जीना दुर्लभ हो गया है ग्रामवासियों के घर मे पानी भरा हुआ है प्रशासन पूरी तरह से सो रहा है। और कहा की हम ये लडाई किसानों के सम्मान और किसान हित के लिए लड रहे है आगे भी लडते रहेंगे।और कहा की किसान विरोधी काला कानून बना है सरकार उसे वापस ले,गन्ना किसानों का गन्ने का दाम 450रु प्रति कुन्टल किया जाये पुराना बकाया दिया जाये छुट्टा जानवरों से निजात दिलाई जाय।
कार्यक्रम को फरीद अंसारी विधानसभा अध्यक्ष कैसरगंज, मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट, सैय्यद सैफ आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौ0 शकील नदवी,तस्लीम शेख,फखरुद्दीन, अफताब खां,अकील खां,राहुल, मोनिस खां,मुस्तफा,अजय यादव लाल विक्रम आदि बहुत नेता गण मौजूद रहे।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know