अंबेडकरनगर 5 दिसंबर_ मृतक बब्लू पुत्र लालजी निवासी रामडीह सराय चेकटईया थाना बसखारी व अभियुक्तों के मध्य गन्ना तोड़ने का विवाद हुआ जिसमें अभियुक्तों द्वारा मृतक के सिर पर हमला कर दिया गया था जिसमें मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मृत्यू अस्पताल ले जाते समय हो गई थी। दिनांक 04.12.2020 को वादी श्री पप्पू पुत्र उमाकान्त निवासी रामडीह सराय चेकटईया थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना बसखारी पर मु0अ0सं0- 381/20 धारा- 302 भादवि व 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम चार नफर नामजद अभियुक्त पंजीकृत कराया गया था। अभियोग से सम्बन्धित सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निरन्तर प्रयास के फलस्वरूप दिनांक 04.12.2020 को अभियुक्त 01. दिलीप पुत्र पुनवासी 02. रामपूजन पुत्र वीरधारी निवासीगण को संदहा मझगवा डड्वा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को डोडो तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा शेष दो अभियुक्त 03. राममूरत पुत्र वीरे 04. राकेश पुत्र राममगन निवासी संदहा मझगवा डड्वा थाना बसखा
थाना बसखारी अन्तर्गत ग्राम रामडीह सराय में गन्ना तोड़ने के विवाद को लेकर हुई हत्या में सभी अभियुक्त गिरफ्तार
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know