समाजसेवी राजेश त्रिपाठी को किया याद
बहराइच विकास मंच के संस्थापक एवं घागरा कटान विस्थापितों के मसीहा रहे स्वर्गीय राजेश त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर बहराइच विकास मंच की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी विचार गोष्ठी की गई
कार्यक्रम बहराइच के सेनानी भवन सभागार में किया गया उनके पुत्र हर्षित त्रिपाठी बोलते ही समय भावुक हो गए कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच विकास मंच के संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने की मंच संचालन एडवोकेट अजय त्रिपाठी ने किया बहराइच विकास मंच के संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि राजेश जैसा समाजसेवी बहराइच जिले को नहीं मिल सकता उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब मजदूर किसानों के हवाले कर दिया था विधानसभा महसी कैसरगंज के घागरा कटान विस्थापितों के लिए लड़ाई को हर समय को तैयार रहते थे उनकी लड़ाई उनकी आवाज बनकर वह हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते थे उनको हम सब भुला नहीं सकते समाजसेवी रमेश मिश्रा ने कहा कि राजेश त्रिपाठी बहुत ही सरल स्वभाव और एक अच्छे व्यक्ति में से थे वह हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे रहते थे ऐसा संघर्षशील समाजसेवी हमें नहीं मिल सकता उनकी याद हमेशा हम लोग को आया करती है वह हमेशा हम सभी के दिल में जिंदा रहेंगे मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं कि उनकी परंपरा को उनके बेटे हर्षित बखूबी निभा रहे हैं
युवा समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजेश भैया बहुत ही कर्मठ हो शंकर सिंह सत्य थे उनकी ना रहने से आज भी हम लोग दुखी हैं बहराइच विकास मंच के उपाध्यक्ष आजाद ने कहा कि उनके संघर्षों को हम भुला नहीं सकते जब 2012 में बागड़ी आंदोलन हुआ तब जाकर महसी विधानसभा के गांव धना वा श्री पुरवा मंगल पुरवा पंचदेवरी एवं अन्य गांव जाकर बचे आज राजा बौडी अगर है तो वह स्वर्गीय राजेश त्रिपाठी की देन है हम उनके बेटे हर्षित त्रिपाठी जी के साथ हर समय हर वक्त खड़े हैं कार्यक्रम को विनय त्रिपाठी रमेश शुक्ला शहंशाह खान धनीराम ने भी संबोधित किया इस मौके पर रमेश तिवारी, मोहम्मद साहेब, रईस रहमानी, आदिल तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, राजन यादव, मानवेंद्र प्रताप यादव, दिलीप उपाध्याय, राकेश यादव, क्रांति कुमार सिंह, दानिश खान, विशन सिंह, राहुल सिंह, विनय त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, संदीप मिश्रा, सुधीर मिश्रा, राजेश मनोज मिश्रा, सुनील निषाद, बड़कन त्रिपाठी, सुनील मौर्या, अमन गौतम, आलोक त्रिपाठी, आदी लोग मौजूद रहे।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know