सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
चार माह पूर्व आँधी से गिरे विद्युत पोल खड़ा न करने से आपूर्ति बाधित ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं व सिंचाई भी प्रभावित हो रही है शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग उदासीन बना हुआ है । 
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की 
विकास खण्ड रेहरा बाजार के विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत नथईपुर कानूनगो के  मजरे कुर्मिनडीह जाने वाली हाईटेंशन लाईन के तीन खंभे बीते सितंबर माह में धराशायी हो गये थे 
चार माह बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने खंभे खड़े नहीं किया जिससे आपूर्ति बाधित है ग्रामीणों में निराशा व आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि 
  रामबली, राम लाल, राम प्रकाश, आदि किसानों के निजी ट्यूबवेल कनेक्शन हैं विद्युत आपूर्ति न होने से ट्यूबवेल बंद होने से सिंचाई प्रभावित हो रही है गेहूँ की फसल सूख रही है ट्यूबवेल कनेक्शन का बिल भी भरना पड़ रहा है।  
राम सनेही, राजेश वर्मा, जमीलुर्रहमान, आस मुहम्मद, राम प्रकाश वर्मा, रफीकुल्लाह, सलाहुददीन, संतराम वर्मा, मुहम्मद जुनेद, बजरंगी लाल, राम लाल, राम जस, मोतीलाल, हसन मुहम्मद, मुहम्मद सलमान आदि ने बताया कि 
सितंबर माह में आँधी में गिरे थे तीन खंभे जिलाधिकारी से व विद्युत हैल्प लाईन नंबर पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । 
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत कर्मीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने व टूटे पड़े खंभो को बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । विद्युत आपूर्ति शीघ्र शुरू न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने