सुरक्षित नहीं इस कलयुग में भगवान का घर उस पर भी अवैध कब्जा करने से नहीं बाज आते लोग

अमेठी के सैंठा तिराहा निकट फल मंडी कटरा लालगंज तहसील गौरीगंज जनपद अमेठी से ताजा मामला प्रकाश में आया है भगवान के नाम पर अधिकृत जमीन को बताया जा रहा है अपना उपरोक्त पते पर स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर की जमीन को दंबगो  द्वारा कब्जा किया जा रहा है संगठन और समाज तथा प्रशासन सब खामोश ,अभिलेखों में मंदिर के नाम एक बिसवा भूमि अलग र्दज है  चकबंदी के समय के पहले से जो कि सन् 1965 मे हुआ था उससे पहले से श्री हनुमान भगवान का मंदिर सैंठा तिराहे पर मौजूद है अभिलेखों मे भी र्दज है पर आज भगवान का परिक्रमा करने के स्थल को कब्जा कर लिया गया, भगवान की जमीन को अपना बताया जा रहा है श्री हनुमान जी महाराज भी तो 60 साल से बिना विवाद के अपने मंदिर मे अपनी भूमि पर निवास कर रहे है तो मंदिर की भूमि किसी अन्य व्यक्ति की कैसे? अभिलेखों का आप सभी निरीक्षण कर सकते है क्या सिर्फ श्रीराम मंदिर के लिए ही सघर्ष था अपने आस पास के मंदिर के लिए नही संगठनों से व अमेठी जनपद प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि मंदिर की जमीन को कब्जा होने से बचाये 




अमेठी से संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने