जिलाधिकारी के किया वैक्सीन संघरालय का औचक निरीक्षण
बहराइच।।जिलाधिकारी शंभु कुमार महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित अतिरिक्त वैक्सीन भंडार का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव से आवश्यक जानकारी ली। वैक्सीन भंडार निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि प्रथम चक्र के वैक्सीनेशन के लिए 2300 वैक्सीनेटर टीमों का गठन कर लिया गया है। वैक्सीनेटर टीम में एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को शामिल किया गया है। वैक्सीनेशन का कार्य सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालय व नानपारा, जरवल व अर्बन हेल्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जायेगा।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know