बलरामपुर //पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल द्वारा आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 को बलरामपुर नगर क्षेत्र में वीर विनय चौराहे पर आने-जाने वाले बिना हेलमेट व तीन सवारी मोटरसाइकिल चालकों को रोककर यातायात नियमों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उन्हें हिदायत किया गया कि नियमानुसार मोटरसाइकिल वाहन पर चलें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा पैदल चलने वाले आम जनमानस, दुकानदारों,पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को वर्तमान काल में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए मास्क लगाने की उपयोगिता के बारे में समझाया गया तथा पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को हिदायत दिया गया कि जो भी वाहन चालक या स्वामी वाहन लेकर पेट्रोल या डीजल के लिए आता है यदि मास्क विहीन है तो उसे डीजल और पेट्रोल ना दिया जाए।
प्रभारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी और बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले सवारियों तथा बिना मास्क लगाए भ्रमण सील व्यक्तियों विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know