मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा गांव निवासी एक युवक ने अंधविश्वास में पड़कर समय और धन दोनों बर्बाद किया। मंगलवार को पुलिस के सामने मामला पहुंचा तो खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार बरकछा निवासी एक युवक ने सपना देखा कि उसकी जमीन के नीचे सोने से भरा हंडा है। इसपर उसने विश्वास कर लिया। उसने चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ओझा से संपर्क किया। ओझा ने पूूजा आदि पर होने वाले खर्च आदि के बारे में बताया। बात पक्की होने पर ओझा ने उसने घर के बार खोदाई कराई। लेकिन सोना भरा हंडा मिलने के बजाया मिट्टी भरा हंडा मिला। इस पर जमीन मालिक ने ओझा को सोना निकालने को कहा। लेकिन ओझा और पैसे और पूजा में जीव देने की बात की। मामला एक वर्ष से चल रहा था। इस बीच जमीन मालिक और ओझा में पैसे को लेकर विवाद हो गया। मंगलवार को मामला बरकछा चौकी पर पहुंचा। बरकछा चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है। देहात कोतवाल अभय सिंह ने बताया कि ठगी का मामला नहीं है। एक व्यक्ति के सपनेे में आया कि उसके जमीन के नीचे सोना है। उसने ओझा पकड़कर खोदाई कराई। इस में पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ। दोनों ने आपस में मामला सुलह कर लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने