जान जोखिम में डालकर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे लाइन मैन। 
औरैया // बिजली विभाग की लापरवाही से जिले में कार्यरत संविदा कर्मियों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरण के ही खंभों पर फाल्ट व टूटे तारों को जोड़ते आए दिन देखे जा सकते हैं अनदेखी कभी भी किसी कर्मी की जान जोखिम में डाल सकती है। दिन हो या रात, बरसात हो या तेज हवायें इन्हें बिजली के खुले तारों का ही सामना करना होता है। ऐसी ही एक दुर्घटना में लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है औरैया व दिबियापुर डिवीजन में 403 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं इनमें करीब 225 लाइनमैनों को ड्यूटी के समय बिजली के खुले तारों पर ही कार्य करना होता है। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विभाग की है। सभी कर्मचारियों के लिए ग्लब्स व लाइनमैनों के लिए हेलमेट, बेल्ट, शूज, प्लास आदि सुरक्षा उपकरण होना बेहद जरूरी है दिन हो या रात संविदा कर्मियों को खतरा मोल लेना ही पड़ता है 29 मार्च 2020 को एक दुर्घटना में लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है। यदि उस समय उसके पास हेलमेट, बेल्ट आदि होता तो शायद मौत न होती। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का कहना है कि इस संबंध में विभाग को पत्र लिखा है, लेकिन अनुबंधित नेशनल कंपनी आज तक अनदेखी कर रही है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि कंपनी को सुरक्षा उपकरण के लिए डिमांड कुछ माह पहले भेजी जा चुकी है कंपनी को चेताया गया है कि लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान है। सामान की आपूर्ति होते ही कर्मियों को मुहैया करा दिया जाएगा।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने