औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा उपयोग, सूचकांक के त्वरित अनुमान जारी
19 दिसम्बर 2020 लखनऊ
अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य, नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माहवार त्वरित अनुमान तैयार किये गये है। महावार त्वरित अनुमान केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कारखानों एवं विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये आॅकड़ों का प्रयोग कर तैयार किये गये है। वैश्विक महामारी कोविड-19 अनलाॅक की अनुवर्ती अवधियों में प्रतिबंधों के धीरे-धीरे हटने के साथ, औद्योगिक इकाइयों की गतिविधियों में सुधार परिलक्षित हो रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह सितम्बर, 2020 के त्वरित अनुमान माह नवम्बर, में तैयार कर लिये गये है।, यह जानकारी निदेशक, अर्थ एवं संख्या श्री विवेक द्वारा दी गयी।
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि सितम्बर, के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई0आई0पी0) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 125.37 रहा। माह सितम्बर, 2020 के खनन का सूचकांक 130.63, विनिर्माण का सूचकांक 122.73 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 146.46 रहा है उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों ( एन0आई0सी0 2008 दो अंकीय स्तर के अनुसार) का सूचकांक विवरणी-दो में दर्शाया गया है। उपयोग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुआंे, पूंजीगत, वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, का सूचकांक सरंचना/निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ताओं टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक विवरण तीन में दर्शाया गया है। सितम्बर,2020 के सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 124.33 पूंजीगत वस्तुओं के लिए 271.97, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 138.22 और आधरभूत संरचना/निर्माण वस्तुओं के लिए 123.43 रहा है। उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के लिए सूचकांक क्रमशः 89.17, और 98.64 रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह सितम्बर, 2020 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त अद्युनान्त आॅकड़ों से अगस्त 2020 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अर्थात अनन्तिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है। जो विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचकमेण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
19 दिसम्बर 2020 लखनऊ
अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य, नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माहवार त्वरित अनुमान तैयार किये गये है। महावार त्वरित अनुमान केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कारखानों एवं विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये आॅकड़ों का प्रयोग कर तैयार किये गये है। वैश्विक महामारी कोविड-19 अनलाॅक की अनुवर्ती अवधियों में प्रतिबंधों के धीरे-धीरे हटने के साथ, औद्योगिक इकाइयों की गतिविधियों में सुधार परिलक्षित हो रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह सितम्बर, 2020 के त्वरित अनुमान माह नवम्बर, में तैयार कर लिये गये है।, यह जानकारी निदेशक, अर्थ एवं संख्या श्री विवेक द्वारा दी गयी।
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि सितम्बर, के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई0आई0पी0) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 125.37 रहा। माह सितम्बर, 2020 के खनन का सूचकांक 130.63, विनिर्माण का सूचकांक 122.73 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 146.46 रहा है उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों ( एन0आई0सी0 2008 दो अंकीय स्तर के अनुसार) का सूचकांक विवरणी-दो में दर्शाया गया है। उपयोग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुआंे, पूंजीगत, वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, का सूचकांक सरंचना/निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ताओं टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक विवरण तीन में दर्शाया गया है। सितम्बर,2020 के सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 124.33 पूंजीगत वस्तुओं के लिए 271.97, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 138.22 और आधरभूत संरचना/निर्माण वस्तुओं के लिए 123.43 रहा है। उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के लिए सूचकांक क्रमशः 89.17, और 98.64 रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह सितम्बर, 2020 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त अद्युनान्त आॅकड़ों से अगस्त 2020 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अर्थात अनन्तिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है। जो विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचकमेण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know