*समय से नहीं किया वादों का निस्तारण तो मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि*
गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्तियों की मण्डलीय समीक्षा में राजस्व प्राप्ति एवं प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने, निर्धारित वार्षिक लक्ष्य पूर्ति समय से किए जाने तथा करापवंचन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
उन्होंने मण्डल के जनपदों में सर्किल रेट बढ़ाए जाने, अवैध ढंग से संचालित आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने तथा खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण समय के अन्तर्गत न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, बैंक एवं विद्युत देयों की वसूली, परिवहन, वन, खनन आदि विभागों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
गोंडा ब्यूरो सूरज शुक्ला की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know