नरायनपुर। विकास खंड के रैपुरिया गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-सात के चल रहे काम को रविवार को ग्रामीणों ने रोकवा दिया। अंडरपास की मांग करते हुए नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों का कहना है कि रैपुरिया घाट पर दर्जनों गांवों से शव इसी मार्ग से श्मशान घाट की ओर ले जाए जाते हैं। यदि इसको बंद कर दिया गया तो लोगों को काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के समीप अंडरपास नहीं बना तो काम को रोक दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के संजीव कुमार सिंह, प्रदीप सिंह व अरुण सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे रहे। प्रदर्शन करने वालों में अजीत कश्यप सिंह, कमलेश सिंह, विजय कुमार प्रजापति, गोलू सिंह, गजेन्द्र सिंह, दूधनाथ, कल्लू खान, राम जी सिंह, जवाहर यादव, तनमन साहनी, रामबाबू साहनी, जितेंद्र प्रजापति व नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने