*जरवल में उर्दू काव्य गोष्ठी का आयोजन*
जरवल (बहराइच)। कस्बे में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में उर्दू काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें दूरदराज से आए शायरों ने गजल व शायरी पेश कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। लोगों की काफी भीड़ रही।
जरवल में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में एक शाम शायरों के नाम उर्दू काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता शायर कैफ जरवली व संचालन जौक जरवली ने किया। मुख्य अतिथि शायर जमीर फैजी रहे। गोष्ठी का आरंभ फुरकान जरवली ने नात पाक से किया। तमाम शायरों ने रूमानी, इंकलाबी और इस्लाही गजलें पेश करके खूब वाहवाही लूटी। जमीर फैजी ने सुनाया, हुआ है हुक्म कि खुशियों को कम किया जाए, तो आओ दिल नहीं आंखों को नम किया जाए। कैफ जरवली ने पढ़ा, कैफ जिसकी हर इबारत खून से तहरीर थी, कोई कमरे से चुरा कर वह कहानी ले गया। शुजाअत ने पढ़ा, आ गए तुम तो महफिल में रौनक बढ़ी, तुम मगर आए इतनी गुजारिश के बाद। हफीज ने पढ़ा, आ गए सिनफ सारे तेरे हुस्न में, मीर की तू ग़जल वाकई हो गई।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know