अयोध्या... 
अयोध्या में सिक्खो का पवित्र गुरुद्वारा ... 
सिक्खों के गुरुओं में गुरु नानक देव जी का पवित्र गुरुद्वारा अयोध्या में है जहाँ सिक्ख समुदाय के साथ हिन्दू धर्म के मानने वाले लोग  भी यहाँ पर आकर पवित्र स्थल  का दर्शन करने आते हैं, ऐसा कहा जाता है कि 1510 से 1511 ईसवी  के बीच में गुरु नानक देव जी अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के लिए आये  और काफी समय तक यहाँ पर रहे बाद में मुगलों के द्वारा अयोध्या में  श्री राम मंदिर  को तोड़कर मस्जिद बनाया गया . जिस पर  हिन्दू धर्म की रक्षा और मुगलों द्वारा श्री राम मंदिर को तोडकर मजिस्द बनाये जाने के विरोध में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह  जी ने 17 वी शताब्दी में मुगल औरंगजेब से युद्ध करके श्री राम जन्मभूमि के साथ हिन्दू धर्म की रक्षा करने में अपना योगदान दिया था | यह पवित्र  निहंग गुरुद्वारा जो रामजन्मभूमि के निकट बना हुआ है जहाँ आज भी सिक्ख व हिन्दू धर्म के लोग अपने गुरु का दर्शन करने आते हैं |====सन्तोष कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने