*नहीं चलीं प्राइवेट बसें लेकिन खुली रही दुकानें*


बलरामपुर। किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे विपक्षी नेताओं को प्रशासन ने घरों में नजरबंद कर दिया। मंगलवार को सड़क पर विरोध करने उतरे कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। किसान यूनियन के समर्थन में अन्य पार्टियों ने भी विरोध जताया है।
जिला मुख्यालय पर भारत बंद पूरी तरह फेल रहा। साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद जिला मुख्यालय की अधिकांश दुकानें खुली रहीं। तुलसीपुर, उतरौला, गैसड़ी, पचपेड़वा, ललिया, हरैया सतघरवा, श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार व सादुल्लाहनगर आदि बाजारों में भी भारत बंद का मिला जुला असर रहा।
किसानों के समर्थन में प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। प्राइवेट बसों का संचालन ठप होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी असुविधा झेलनी पड़ी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने