प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किया प्रचार प्रसार 
जमालपुर। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय के निर्देश पर कृषि विभाग की ओर से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया गया। तथा विकास खंड के जमालपुर, ओड़ी, भदावल, घसरौड़ी, जयपट्टी कलां, जिगना, धुरिया, बेलखरा, धोबही, करजी , दौलताबाद इत्यादि दर्जनों गांवो में प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों को फसल बीमा के लिए टोल फ्री नंबर का प्रयोग कर जानकारी देने को कहा। प्रचार वाहन के टीम का नेतृत्व करते हुए राविन्स सिंह ने गांवो में किसानों से बताया कि प्राकृतिक आपदा आने पर किसानों कि फसलो के नुकसान होने पर किसानो की ओर से अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर पर सूचना देने के 72 घंटे के बाद प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का भरपाई कर किसान के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाता है। प्रचार वाहन टीम ने किसानों को फसल सुरक्षा और उसके रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान रामबली सिंह, श्याम बिहारी वर्मा, कृपा शंकर, अंशू पटेल उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने