गजसिंहपुर नगर पालिका चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जनता की निगाहें पालिका अध्यक्ष पर टिकी हुई है । वही कांग्रेस और भाजपा की तरफ से अपने अपने उम्मीदवार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए घोषित कर दिए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत कांग्रेस पार्टी की तरफ से नवनिर्वाचित वरिष्ठ पार्षद चमकौर सिंह ,जमना देवी एवं भाजपा पार्टी की तरफ से देशराज के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं चुनाव शाखा प्रभारी सुखराज कालवा ने बताया कि 16 दिसंबर को फार्मो की जांच की जाएगी वहीं  17 दिसंबर  को नाम वापसी होगी 20 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मतदान होगा मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी सूत्रों के अनुसार इस बार गजसिंहपुर जनता के द्वारा कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के बाद विकास  कार्य की बागडोर भी दे दी है ताकि गजसिंहपुर का नाम रोशन हो सके गजसिंहपुर में कांग्रेस  के नवनिर्वाचित वरिष्ठ पार्षद चमकौर सिंह के द्वारा पालिका अध्यक्ष के पद पर नामांकन दाखिल करने के बाद उनका ताज मिलना तय है प्राप्त जानकारी के अनुसार चमकौर सिंह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं वही उनका परिवार भी तह दिल से जुड़ा हुआ है वे कई बार पार्षद भी चुने गए हैं मगर उन्होंने कभी भी अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश नहीं किया लेकिन कांग्रेस पार्टी को भी उनके कर्तव्य निष्ठा एवं पार्टी की रीढ़ कहीं जाने वाले चमकौर सिंह को गजसिंहपुर पालिका अध्यक्ष का ताज सौंप देना चाहिए ताकि गजसिंहपुर का विकास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस पार्टी में खींचतान के चलते अपना पर्चा दाखिल करवाया है लेकिन वर्तमान हालत को देखते हुए लगता नहीं है कि कांग्रेस पार्टी में कहीं विद्रोह है सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी एकजुट है वही  गजसिंहपुर के लिए चमकौर सिंह के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे
सुखबीर सिंह 
अनूपगढ़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने