बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*चित्रकूट / कर्वी*
*किसान समाचार*
*बाबा टिकैत के सिपाहियों (किसानों ) को शासन प्रशासन ने जबरिया रोका*
भारतीय किसान यूनियन इकाई चित्रकूट ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 14 :12: 2020 दिन सोमवार को गांवों से हजारों की संख्या में किसान भाई गल्ला मंडी परीसर कर्वी में अपनी मांग को लेकर निकला लेकिन जिला प्रशासन को ये गवारा नही हुआ और ब्रिटिश शासन जैसा तानाशाही सरकार के आदेशानुसार किसानों को पहाड़ी मऊ रैपुरा खोह राजापुर में ही शासन प्रशासन ने किसानों को गल्ला मंडी परीसर पहुँचने से रोक दिया ,
लेकिन कड़े पहरे के बावजूद भी बाबा टिकैत के कर्मवीर सिपाही लगभग पांच सैकड़ा किसान भाई प्रशासन की आँखो में धूल झोखते हुए मंडी परीसर पहुंच कर धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ
*चित्रकूट जनपद के दूसरे बाबा टिकैत जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल (राही)* को जिला प्रशासन ने पहले ही नजर बन्द कर किया था
सरकार ने इस आंदोलन को असफल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया
लेकिन बाबा टिकैत के कर्मवीर सिपाही किसानों के आगे प्रशासन की एक नही चली और कर्वी गल्ला मंडी में सफल आन्दोलन हुआ ।।
आन्दोलन को सम्बोधित करते हुए *सदर युवा किसान सेवक तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह* के कहा कि जय जवान जय किसान का नारे देने वाले प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के सपनो को बर्बाद कर रही हैं मौजूदा सरकार
*जिला महामंत्री अरूण कुमार पांडेय* ने कहा कि जब तक हमारे जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल जी हमारे सामने उपस्थित नही किए जायेगे तब तक आंदोलन स्थल पर ही हमारे किसान भाई डटे रहेंगे ,
*तह0अध्यक्ष राजापुर शिवदयाल सिंह बघेल* ने कहा कि सरकार तीनों बिल वापस ले इससे कोई फायदा नही है जब किसान यह बिल नहीं चाहता तो मौजूदा सरकार इस बिल को जबरदस्ती क्यों थोपना चाहती हम किसानों पर,
*चित्रकूट जनपद के राजापुर से प्रमोद गौतम और भी कुछ किसान धान लेकर मध्यप्रदेश गए थे लेकिन वहाँ के प्रशाशन ने धान व गाड़ी दोनों पर कार्यवाही कर दिया और*
धान नही बिका और सरकार एक देश एक बाजार की बात करती है
*पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष राज किशोर पटेल* ने कहा हम बाबा टिकैत के सिपाही हैं हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे हम किसानों की अब और आवाज दबाने का प्रयास ना करें मौजूदा सरकार बाबा टिकैत के सिपाहियों के सब्र का बांध टूट गया तो मौजूदा सरकार को हमारे देश के किसानों को रोकना मुश्किल हो जाएगा
धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी सदर पहुंचे जिन्होंने किसानों के आंदोलन को समाप्त कराते हुए प्रधानमंत्री सम्बंधित ज्ञापन लिया साथ ही जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल से वार्ता कराई गई उनके अस्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया ।।
इस किसान क्रांति आंदोलन में
बिजय सिंह तीर्थ प्रसाद सिंह नथन प्रधान राजकुमार नरेश तिवारी योगेंद्र सिंह बिजय कुमार चन्द्रपाल सिंह ज्ञान सिंह राजकिशोर सिंह जसवन्त सिंह रमेश फौजी नीलकण्ठ द्विवेदी विनय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना देवरवा ,राजू भैया ,विजय पांडेय
कमलेश सिंह रामेश्वर सिंह शिव सिंह राजेंद्र रामबालक पप्पू सिंह जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि पांच सैकड़ा किसान उपस्थित रहें,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know