*कहीं बच्चों को स्वेटर बांटे तो कहीं नहीं*
श्रावस्ती। कोरोना के कारण कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात समय पर विद्यालय आते हैं और बिना शिक्षण कार्य किए वापस लौट रहे हैं। इसका असर पाठ्य पुस्तक, ड्रेस सहित स्वेटर वितरण में भी दिख रहा है। बच्चों के विद्यालय न आने के कारण दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक कई विद्यालयों में न तो स्वेटर वितरित हुआ और न ही ड्रेस व पाठ्य पुस्तक बांटी जा सकी। ऐसे में कुछ शिक्षक छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय बुला कर उन्हें स्वेटर आदि वितरित कर रहे हैं। शुक्रवार को जिले के कुछ परिषदीय विद्यालयों में ऐसा ही देखने को मिला।
केस एक
गिलौला के प्राथमिक विद्यालय हरनामार मे एक महिला अपने बच्चे का स्वेटर लेने आई थी। जिसे सहायक शिक्षिका पूनम सिंह ने स्वेटर दिया। शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत 85 में से 80 बच्चों को स्वेटर व पुस्तक वितरण किया जा चुका है। बचे पांच स्वेटर आज बांट दिए गए। विद्यालय में सहायक शिक्षिका शशी सिंह व शिक्षामित्र कुसुम शुक्ला मौजूद थी। प्रधान शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव किसी कार्य से बीआरसी गई थी। यही हाल प्राथमिक विद्यालय गिलौला द्वितीय का भी रहा। जहां 72 के सापेक्ष 68 बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुका हैं। सहायक शिक्षिका संजना पांडे ने बताया कि चार बच्चों का पंजीकरण देर से हुआ जिससे वह वंचित हैं। उन्हें बाद में वितरित किया जाएगा। यहां प्रधान शिक्षिका कंचन पांडे अवकाश पर मिलीं।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know