बाराबंकी : संदिग्ध हालात में गायब हुए गाजीपुर के युवक के लिए मांगी गई फिरौती के मामले में पुलिस अभी तक खाली है। युवक की तलाश में बहराइच गई पुलिस टीम दो दिन वहीं भटक रही है, पर अब तक निराशा ही हाथ लगी है। गाजीपुर जिले के हरदासपुर थाने का अमरजीत चौहान बाराबंकी में कोतवाली नगर के मुहल्ला कटरा में किराए के कमरे में रहता था। तीन दिसंबर को गाजीपुर के ही दुल्लहपुर थाना का अमरजीत का मित्र पंकज गिरी उसके पास आया था। चार दिसंबर की सुबह पंकज से रुपये लेकर अमरजीत दादा के घर जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद नहीं लौटा। चार दिसंबर की रात आठ बजे पंकज के मोबाइल पर दो लाख रुपये फिरौती का एसएमएस आया था। छह दिसंबर को पुलिस ने पंकज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम तत्काल बहराइच रवाना हो गई।

दो घर की लोकेशन : बताया जाता है कि अमरजीत की बहराइच में जो लोकेशन मिली थी, जब पुलिस वहां पहुंची तो वह घर अमरजीत के मित्र का निकला। इसके बाद पुलिस अमरजीत के घर पहुंची तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। अमरजीत पर ही शक : अभी तक हुई पुलिस की जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि अमरजीत ने कई लोगों से रुपये ले रखे हैं। प्रथम ²ष्टया वह स्वयं फिरौती का नाटक कर रहा है। उसके अपहरण अथवा फिरौती संबंधित कोई बात उसके परिवारजन से नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक मिले डिजिटल साक्ष्यों से लगभग स्पष्ट हो चुका है कि मामला अपहरण अथवा फिरौती का नहीं है। फिलहाल गायब युवक की तलाश चल रही है उसके मिलने के बार स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने