*हिंदी संवाद न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भिक)
👉 *हत्या के मामले में पांच सगे भाईयों को उम्रकैद, जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण ने पांचों को उम्रकैद और 25-25 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा ।*
1. अरनिया क्षेत्र में 16.02.2016 को पांचो अभियुक्तों ने गाय चराने के विवाद में की थी विनीत उर्फ शेरा की हत्या, अभियोजन पक्ष की ओर से डीजीसी राहुल उपाध्याय व एडीजीसी राजीव मलिक और मो. शारिक ने की पैरवी ।
👉 *सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी की नही थम रही वारदातें,* आए दिन हो रहे वाहन चोरी, जिन्हे लेकर पुलिस नही गंभीर, देर रात सरायधारी से मेंहदी हसन की घर के बाहर खड़ी ईको कार ले गए चोर ।
👉 *सिटी क्षेत्र की मंडी फतहगंज में देर रात लूट का प्रयास,* व्यापारी मनीष गोयल के मकान पर बदमाशों ने छत पर ऊपरी जीने की दीवार तोड़कर धावा बोला, लेकिन नीचे किवाड़ तोड़ने में नाकाम रहने पर हुए फरार ।
👉 *सिटी के डीएम रोड पर एक घर में घुसकर दीवार तोड़कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़,* महिला वन्दना शर्मा ने सौरभ शर्मा समेत छह लोगों पर लगाया आरोप, दर्ज कराई एफआईआर ।
👉 *सिटी क्षेत्र से एक युवती अपना रिश्ता तय होते ही प्रेमी के साथ फरार,* युवती का एक पुलिसकर्मी से तय हुआ है रिश्ता, युवती के परिजनों ने अलीगढ़ के एक युवक पर शक जताते हुए थाने में दी है तहरीर
👉 *तहसीलदार सदर ने गांव नीमखेड़ा और कोटा से गोशाला-पशुचर और पोखर की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा,* इन गांवों के ग्रामीणों ने पिछले दिनों डीएम से की थी ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण की शिकायत ।
👉 *सिटी पुलिस पर हरीपाल हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप, मृतक के पुत्र राहुल ने एसएसपी से की विवेचक बदलने की मांग ।*
1. सिकंदराबाद क्षेत्र के मुहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी हरीपाल की। सिटी क्षेत्र के एक मैरिज होम के बाहर पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या, घटना की रिपोर्ट में मृतक के पुत्र ने चार लोग किए थे नामजद ।
👉 *नरौरा पुलिस ने सोमवार रात एक कार से एक किलो स्मैक के साथ* दो ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में करीब एक करोड़ बताई जा रही है कीमत l
👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र के मुहल्ला रिसालदारान में संपत्ति विवाद के चलते* एक युवक लुकमान ने अपने भाई को फंसाने के लिए तमंचे से खुद को गोली मारकर किया घायल, खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके भेजा जेल
👉 *सिकंदराबाद में अंबेडकर पार्क के पास लूट, गांव तिल बेगपुर निवासी अय्यूब से बदमाशों ने 23 हजार रुपए लूटे ।*
1. शोर मचने पर लोगों ने पीछा करके एक बदमाश दबौचा, उसका साथी फरार, पकड़े गए बदमाश के कब्जे से केवल 13 हजार रुपए की नगदी हुई बरामद
👉 *ककोड़ क्षेत्र की झाझर चौकी पर चेकिंग के दौरान बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर योगेन्द्र मलिक,* नशे में धुत बुलेरो सवारों ने उनके ऊपर की गाड़ी चढाने की कोशिश ।
1. बाद में पुलिस गाड़ी में सवार दोनों युवकों को पकड़कर ले गई थाने, उनकी कराई डॉक्टरी, गाड़ी को किया सीज ।
👉 *अनूपशहर में भाकियू महाशक्ति के प्रदेश महासचिव जगत सिंह सिसोदिया को प्रशासन ने उनके घर में किया नजरबंद,* विरोध में किसान नेता ने घर में भूख हड़ताल कर दी शुरु, तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन कराया खत्म
👉 *दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे संभल जिले के किसानों को जहांगीराबाद क्षेत्र की ग्यारहवां मील पुलिस चौकी पर पुलिस ने रोका,* गुस्साए किसानों ने पुलिस चौकी पर डाल दिया डेरा, बीच सड़क पर ही अलाव जलाकर लगा दिया जाम
👉 *खुर्जा क्षेत्र के कमल सिंह हत्याकांड में नामजद चार आरोपियों को जेल भेजे जाने का विरोध, आरोपियों को निर्दोष बताते हुए गांव सुल्तानपुर के लोगों ने सड़क पर लगाया जाम ।*
1. गांव बुढेना निवासी कमल सिंह का सोमवार सुबह गोली से छलनी गांव सुल्तानपुर के पास पड़ा मिला था शव, घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई ने चार लोगों को किया था नामजद ।
2. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का किया प्रयास, ग्रामीणों से हुई तीखी झड़पे, बाद में निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर खुला जाम ।
👉 *तबादले :* एसएसपी ने सिटी कोतवाली की चौकी जज कम्पाउंड से लोकेन्द्र कुमार को एसएसआई के पद पर जहांगीराबाद किया तबादला, उनके स्थान पर लाईन से अनिरुद्ध कुमार की बतौर प्रभारी की तेनाती ।
👉 *गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजन के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को मौलिक अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, वक्ताओं ने छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर दी विभिन्न जानकारियां ।*
1. कार्यक्रम का डीआईओएस आरके तिवारी ने किया शुभारंभ, कहा मिशन शक्ति कार्यकम के अंतर्गत बेटियों को सशक्त और स्वालंबी है बनाना, कॉलेज की प्राचार्य डा. अंशु बंसल ने कहा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरूआत ।
👉 *छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज रामानुजम जयंती पर लगी गणित प्रदर्शनी गणित प्रयोगशाला का हुआ उदघाटन ।*
1. मुख्य अतिथि के रुप में स्काईलाइन ग्रुप के महानिदेशक डॉ. बी शरण व विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल रहे मौजूद, कहा विश्व को संख्या का ज्ञान देने वाला मात्र एक देश है भारत ।
2. विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह रहे मौजूद, विवेक प्रताप सिंह और रामकुमार आर्य ने किया संचालन ।
👉 *बुलंदशहर पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का जिले के कांग्रेसियों ने भूड़ चौराहे पर किया स्वागत,* जिलाध्यक्ष टुक्कीमल खटीक, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, सैयद मुनीर अकबर, कैफी फसल, सुशील चौधरी, अजय प्रताप सिंह, सच्चिदानंद गौड़, मनीष चतुर्वेदी, पौरुष शर्मा आदि रहे मौजूद ।
👉 *यमुना एक्सप्रेस पर तड़के दर्दनाक हादसा,* आगरा के पास खंदौली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार कंटेनर से भिड़ी, टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, उसमें सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know