भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली के रूप में एक चमकता सितारा देने वाले गुरु राजकुमार शर्मा को रविवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। कोहली के बचपन के मेंटोर शर्मा को आगामी 2020-21 घरेलू सत्र के लिए दिल्ली रणजी ट्राफी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।  दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी शर्मा (55 वर्ष) पिछले सत्र में टीम के गेंदबाजी कोच थे जब केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे। द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके शर्मा आईसीसी एसोसिएट टीम माल्टा के भी कोच हैं। वह दिल्ली को सीके नायुडू ट्राफी (अंडर-23) खिताब भी दिला चुके हैं।
 शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुरशरण सिंह को सहायक कोच नियुक्त किया गया। जबकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया। मोहन चतुर्वेदी और चेतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने