बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवह्नन पर बलरामपुर के उतरौला बार एसोसिएशन ने शनिवार को एटा मे वकील की पिटाई कर परिवार को जेल मे बंद करने के विरोध मे जुलूस निकाल कर सड़क जाम किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।
बार एसोसिएशन उतरौला के महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव राजन ने शनिवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि एटा जिले मे अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के घर का जबरदस्ती दरवाजा तोड कर पुलिस ने उन्हे बेरहमी से मारा पीटा।इसके अलावा अधिवक्ता और उनके परिवार को जेल मे बंद कर दिया गया।
उन्होने बताया कि प्रदेश बार काउंसिल के आवह्नन पर एटा जिले की इस घटना के विरोध मे आज तहसील परिसर से जुलूस निकाल कर पीलीभीत बस्ती मार्ग जाम किया।विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी अरूण कुमार गौड को सौप।ज्ञापन के माध्यम से पुलिस उत्पीडन पर अंकुश लगाने और प्रदेश मे एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट कानून लागू करने की मांग की।
इस दौरान वकीलो ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया।वकीलो के विरोध प्रदर्शन और सडक जाम को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know