अहरौरा। मानव संसाधन एवं महिला विकास एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से बगहिया गांव में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले बच्चो के साथ चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मानिकपुर, फुलवरिया, डकही, हिनौता, कंचनपुर, बगहीया, छातो, मदाचक से 46 बच्चे उपस्थित रहे।

ग्राम सभा में शिक्षा विभाग से सरिता तिवारी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य) ने कहा कि जिले में पहली बार ऐसा कोई बच्चों का चौपाल लगा जिसमे बच्चो ने स्वयं गांव और स्कूल का भ्रमण करके समस्याओं को चिह्नित किया। ग्रामीण युवा समूह के लीडर धर्मेन्द्र ने कहा कि गांव में लॉकडाउन के कारण विद्यालय में बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे है तो उनको गांवों में सामाजिक दूरी का ध्यान और मास्क का प्रयोग करते हुए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। चौपाल में अब्दुल समद प्रधानाध्यापक, कुमारी रीता, छेदी, खुशी, नारायण, आकांक्षा, संदीप, अनुपमा, मनीष, आदर्श, गुड्डू, महिमा, राहुल,बबीता, नीलू, श्रृष्टि,इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन ओमप्रकाश धन्यवाद ज्ञापन नारायण ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने