अंबेडकरनगर। पात्रों को आवास योजना का लाभ देने में सूची के क्रम की अनदेखी करने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को शिकायत करने वाली महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पीडी कार्यालय में बयान भी दर्ज कराया। परियोजना निदेशक ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए बीडीओ रामनगर को पत्र लिखा है। कहा है कि तीन दिवस में खुद जांच कर आख्या उपलब्ध कराई जाए।
बीते दिनों चकमंडप गांव निवासी राधिका देवी ने डीएम राकेश कुमार मिश्र से शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि उसका चयन आवास योजना के तहत हुआ है। सूची में उसका क्रमांक 34 है। इसके अलावा गांव निवासी शशिकला का क्रमांक 45, अनीता देवी का क्रमांक दो है। इन लोगों को आवास के तहत मिलने वाली प्रथम किस्त की धनराशि नहीं मिली, जबकि क्रमांक 7, 8, 13, 23, 46 व 51 को मिल गया। डीएम को बताया कि उन लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लॉक स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक को जांच का निर्देश दिया।इसी क्रम में बुधवार को राधिका देवी, शशिकला व अनीता ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग कार्यालय पहुंचकर परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय के सामने बनाया दर्ज कराया। कहा कि उन लोगों के क्रमांक के बाद के पात्रों को आवास योजना का लाभ दे दिया गया, लेकिन उन्हें अब तक धनराशि का लाभ नहीं मिल सका। पीडी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने रामनगर खंड विकास अधिकारी को पत्र जारी कर तीन कार्य दिवस के अंदर चकमंडप गांव जाकर लाभार्थीवार तथ्यात्मक जांच व आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा कि प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know